पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में बिहार विधान मंडल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री, अशोक चौधरी और अन्य मंत्रीगण एवं गणमान्य लोगों ने भी डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Dr Anugrah Narayan Singh की जयंती मनाई गई, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि - डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती
बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर..
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए: जयंती कार्यक्रम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन की. इसके बाद देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. इसके साथ ही बिहार गीत की भी प्रस्तुति हुई. अनुग्रह नारायण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे. भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद तथा राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी पहचान है. उनकी लोकप्रियता के कारण ही उन्हें बिहार विभूति के रूप में जाना जाता है. वह बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री भी रहे.
अनुग्रह बाबू के योगदान पर हुई चर्चा: उन्होंने बिहार के प्रशासनिक ढांचे को तैयार करने का काम किया था. अनुग्रह नारायण सिंह ने चंपारण सत्याग्रह में महात्मा गांधी और राजेंद्र प्रसाद के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह भारत की संविधान सभा के सदस्य भी थे. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के साथ प्रदेश में उद्योग धंधों का जाल बिछाने में भी अनुग्रह नारायण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बिहार में उनका जो योगदान है. कभी उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. आज उनकी जयंती पर विधानमंडल परिसर में स्थित आदम कद मूर्ति के पास हर साल की तरह कार्यक्रम भी हुआ और सभी ने उन्हें याद किया.