बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के ईशान को राज्यपाल और CM ने दी बधाई - Chief Minister Nitish Kumar

राज्यपाल ने कहा कि ईशान के प्रदर्शन से युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ग्रहण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी फोन कर ईशान के पिता को बधाई दी.

ishan kishan
ishan kishan

By

Published : Mar 16, 2021, 9:20 AM IST

पटनाः बिहार के खिलाड़ी ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बना कर पांच मैचों की टी 20 श्रृंखला में भारत की वापसी में अहम भूमिका निभाई. ईशान किशन को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार बधाइयां मिल रही है. इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा क्रिकेटर को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है.

'युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से गौरवान्वित'
राज्यपाल ने कहा कि इस युवा क्रिकेटर ने टी-20 के पहले मुकाबले में ही 56 रनों की आतिशी बल्लेबाजी से भारत को विजय दिलाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. ईशान के प्रदर्शन से युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ग्रहण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने भी फोन कर ईशान के पिता को बधाई दी और कहा कि बिहार ही नहीं पूरा देश युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से गौरवान्वित है.

संजय झा ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

ये भी पढ़ेःहोली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू

विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ईशान किशन के पिता से अपने आवास पर मुलाकात करके उन्हें बधाई दी. संजय झा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि अपने पहले ही टी-20 में 32 गेंदों पर मैच जिताऊ पारी ने विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details