पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74 में स्वतंत्रता दिवस की राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर हैं. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सभों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है.
'हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे'
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा और सद्भाव सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें. देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए आज के दिन हम सब संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे. देश की प्रगति, समृद्धि एवं विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. देश का नाम दुनिया में रोशन करते रहेंगे.