बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व की लोगों को दी बधाई और शुभकामनाएं - आज से शुरू छठ पूजा का त्योहार

आज यानी बुधवार से नहाए-खाए के साथ छठ का महापर्व शुरू हो चुका है. छठ के इस महापर्व को लेकर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही सावधानी और नियम के साथ छठ का पर्व मनान के अपील की है.

governor and chief minister wishes chhath puja festival
राज्यपाल ने लोगों को छठ की दी बधाईयां

By

Published : Nov 18, 2020, 9:33 AM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ त्योहार को लेकर प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. फागू चौहान ने कहा है कि भगवान सूर्य की पूजा अर्चना और लोक आस्था से जुड़े छठ पर्व से साधना, तप, त्याग, सदाचार, मन की पवित्रता और सर्वत्र स्वच्छता- निर्मलता बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है.


छठ महापर्व अनुशासन का पर्व
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि लोक आस्था का महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है. इसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.


आपसी प्रेम के साथ मनाएं त्योहार
मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द के लिए प्रार्थना किया है. इसके साथ ही राज्य वासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिलजुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति से मनाएं. चार दिवसीय छठ महापर्व की आज से शुरुआत हो गई है. वहीं इस महापर्व की शुरूआत नहाए-खाए के साथ की जाती है. अगानी 19 नवंबर को खरना है और 20 नवंबर को शाम का अर्घ्य है. इसके बाद 21 नवंबर की सुबह अर्घ्य के साथ इस पर्व का समापन किया जाएगा.


मास्क का प्रयोग करने की अपील
मुख्यमंत्री ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को सचेत रहना आवश्यक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरते. इसके साथ ही बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details