राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बैसाखी पर्व की दी शुभकामनाएं, लोगों से की घरों में रहने की अपील
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैसाखी और सतुआन पर्व के अवसर पर बिहार वासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. राज्यपाल ने अपनी शुभकामना में कहा है कि सिख धर्म के दशमेश गुरु पूज्य गुरु गोविंद सिंह जी की कृपा हम सब पर बनी रहे. ताकि बिहार राज्य तेजी से विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो. राज्यपाल ने कहा कि इस पर्व को आमजन सहित हमारे सभी किसान भाई-बहन नई फसल घर पहुंचने की खुशी में मनाते हैं.
उमंग और उल्लास का संदेश देता है बैसाखी
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बैसाखी का पर्व किसानों के जीवन में उमंग और उल्लास का संदेश देता है. फसल तैयार होने पर खुशी व्यक्त करने वाला यह पर्व प्रदेश के विभिन्न भागों में विविध लोक पर्व के रूप में मनाया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर पर हमें समाज में समरसता और पारस्परिक सौहार्द बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए.
लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बैसाखी पर्व उत्साह पूर्वक मनाने का अनुरोध किया है. साथ ही लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के निर्देशों के पालन की अपील भी की है. मुख्यमंत्री ने कहा सब लोग घर के अंदर रहे. सब के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.