पटना: चार दिवसीय महापर्व छठ का आज शनिवार 18 नवंबर को दूसरा दिन है. आज के दिन व्रती खरना का प्रसाद तैयार कर ग्रहण करती है. इसके बाद 36 घंटे निर्जला उपवास का संकल्प लेती है. खरना का प्रसाद खाने आसपास के लोग पहुंचते हैं. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर भी खरना का प्रसाद ग्रहण करने नितिन नवीन के सरकारी आवास पर पहुंचे.
प्रकृति पूजा की मिसाल हैः भाजपा विधायक नितिन नवीन की पत्नी छठ कर रही हैं. चौथी बार वह छठ त्योहार मना रही हैं. उनकी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि लोक आस्था के महान पर्व तो हम लोग बड़ी श्रद्धा से मना रहे हैं. छठी मैया से हम लोगों ने बिहार वासियों के कल्याण के लिए दुआएं मांगी हैं. छठी मैया सबका कल्याण करे. पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि छठ पर्व हमारे लिए श्रद्धा का पर्व है. प्रकृति पूजा की मिसाल है. छठी मैया सबका कल्याण करती हैं.
गीत संगीत का आयोजनः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बंगाल प्रभारी मंगल पांडे के आवास पर छठ को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. खरना के दिन पारंपरिक गीत संगीत का भी आयोजन किया गया था. मंगल पांडे की पत्नी पिछले कई सालों से छठ पर्व करती आ रही हैं. उनकी पत्नी उर्मिला पांडे ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि छठी मैया से हमने सर्व कल्याण की कामना की है. बिहार के लोगों के लिए खास तौर पर प्रार्थना की है.
सबके लिए की प्रार्थनाः पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि छठ पर्व मनाने देश भर से बिहारवासी अपने घर लौटते हैं. अद्भुत नजारा होता है. छठी मैया सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं. हमने भी छठी मैया से सर्व मंगल कामना की प्रार्थना की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी छठ के मौके पर लोगों को बधाई दी हैं. छठी मैया से सबके बेहतरी की कामना की है. नित्यानंद राय ने कहा कि छठी मैया सबका कल्याण करें और आशीर्वाद बनाए रखें.