पटना: बिहार में इथेनॉल पॉलिसी लांच होने के बाद गन्ना उद्योग (Sugarcane Industry) में व्यवसायियों का रुझान बढ़ रहा है. गन्ना उद्योग विभाग मंत्रीप्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि बिहार में गन्ना उद्योग को बढ़ावा और विस्तार देने के लिए बिहार सरकार और गन्ना उद्योग विभाग की ओर से लगातार काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अगले महीने लांच होगा गन्ना उद्योग विभाग का पोर्टल, बीज से लेकर बकाया भुगतान तक की मिलेगी जानकारी
मुख्यमंत्री गन्ना प्रोत्साहन उद्योग नीति योजना
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की गन्ना प्रोत्साहन नीति दूसरे राज्यों से बिल्कुल अलग है और इसका लाभ भी किसानों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री गन्ना प्रोत्साहन उद्योग नीति योजना के तहत बिहार के चीनी मिलों को करीब 20 करोड़ का अनुदान दिया गया है. जिससे कि चीनी मिल बेहतर तरीके से चल सके और उनका विस्तार हो. जिसके तहत बगहा चीनी मिल को 10 लाख रुपये, हसनपुर चीनी मिल को 9 करोड़ 44 लाख 88 हजार 573 रुपये और हरिनगर चीनी मिल को 30 लाख रुपये दिए गए हैं.