बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछुआरों की 69 सूचियों की मांग पर सरकार जल्द करेगी विचार

आमसभा में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि संघ की सभी मांगों पर विमर्श किया जाएगा. उन्होंने राज्य में बढ़ रहे जल संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पानी को लेकर जो समस्या हुई है, उसको लेकर सरकार सतर्क है.

आमसभा

By

Published : Jun 18, 2019, 3:09 PM IST

पटनाः राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से 69 वें वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कृषि सह पशु एवं मत्सवजीवी विभाग के मंत्री प्रेम कुमार और खाद आपूर्ति मंत्री मदन सहनी शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यापति भवन में किया गया था.

कार्यक्रम में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि संघ की सभी मांगों पर विमर्श किया जाएगा. उसके बाद सरकार के समक्ष रखा जाएगा. ताकि उनकी मांगों को पूरा किया जा सके. वहीं उन्होंने राज्य में बढ़ रहे जल संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पानी को लेकर जो हाहकार मचा हुआ है. उसको लेकर सरकार सतर्क है. इसलिए जहां बोरिंग फेल हो गया है. वहां राइजिंग पाइप लगाकर एक प्रयास किया जा रहा है.

मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड की आमसभा

उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा. साथ ही सूबे में मॉनसून में देरी होने की वजह से धान की खेती पर सीधा असर पड़ेगा. इस वजह से सरकार ने अभी से ही किसानों को धान के बीज और बुआई के लिए डीजल सब्सिडी देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details