बिहार

bihar

बिहार सरकार जल्द लेगी लॉकडाउन में रियायत पर फैसला

By

Published : Apr 25, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 8:55 PM IST

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुख्य सचिव के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक करेंगे. मामले में उन्होंने कहा कि राज्य की सभी दुकानों को खोलने के केंद्र सरकार की गाइड लाइन पर आज बैठक में फैसला लिया जायेगा.

पटना
पटना

पटना:लॉकडाउन को लेकरकेंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार शॉपिंग मॉल, ब्रांडेड शॉप को छोड़कर सभी रजिस्टर्ड दुकानों को 20 अप्रैल से खोला जाना था. जिसके बाद प्रदेश में शनिवार को लॉकडाउन में ढील के संबंध में बैठक आयोजित की गई है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मामले में विचार-विमर्श करके लॉकडाउन में रियायत बरतने को लेकर निर्णय लेंगे.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुख्य सचिव के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिती में बैठक करेंगे. मामले में उन्होंने कहा कि राज्य की सभी दुकानों को खोलने के केंद्र सरकार के गाइड लाइन पर आज बैठक में फैसला लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से दुकान खोलने का एडवाइजरी आया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लॉकडाउन में रियायत का निर्णय
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार के एडवाइजरी पर प्रदेश में सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लेना बिहार सरकार के लिये मुश्किल भरा है. हालांकि, आज हो रहे प्रशासनिक बैठक में लॉकडाउन में रियायत मिलेगी या नहीं, मिलेगी भी तो किन विशेष शर्तों के साथ इन मामलों में फैसला हो जायेगा.

Last Updated : Apr 25, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details