पटनाः कोरोना महामारी से पूरे विश्व में त्राहिमाम है. इसी बीच बिहार में असामयिक वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि से बिहार के 23 जिलों में किसानों के रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसान काफी निराश हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने किसानों को कृषि इनपुट अनुदान देने जा रही है. अनुदान के लिए अब तक 12 लाख 72 हजार 896 किसानों ने आवेदन किया है.
बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल की क्षति पर मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान, 518.42 करोड़ रुपये आवंटित
असमय वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि से फसल क्षति का किसानों को सरकार प्रति हेक्टेयर तक अधिकतम 13,500 रुपये अनुदान देगी. योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा.
बिहार सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान के लिए 518.42 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा बिहार राज्य के 23 जिले प्रभावित हैं. इसमें पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद अरवल, नवादा, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर ,पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा लखीसराय, भागलपुर, बांका, मधेपुरा और किशनगंज शामिल है. सरकार कृषि इनपुट अनुदान असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 और संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रुपए प्रति हेक्टेयर किसानों को अनुदान देगी.
रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान होंगे लाभान्वित
इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लोगों से अपील की है कि किसान अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाएं. सरकार की कोशिश है कि इस विपदा की घड़ी में सरकार किसान भाइयों की हर संभव मदद की जाए.