पटना: बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) विशेष रूप से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता (Congress Leader) प्रेमचंद्र मिश्रके सवाल पर सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दाम को कम करने से इंकार कर दिया. वहीं जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने महंगाई के प्रति कांग्रेस को अपना नजरिया बदलने की नसीहत दी है.
ये भी पढ़ें-टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र (Prem Chandra Mishra) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सरकार से सवाल पूछा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और कच्चे तेल की कीमत को सरकार कम नहीं कर सकती लेकिन सरकार इसमें जो टैक्स लेती है, उसमें छूट दे.
प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि 50 रुपये से ज्यादा पेट्रोल पर और 39 रुपये से ज्यादा डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार टैक्स लेती है. इसलिए सरकार दोनों के टैक्स पर छूट दे. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी को लेकर भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-टीएमसी सासंद बोले- अगर हमारे साथी नहीं आते, तो मुझे बुरी तरह पीट दिया जाता
विधान परिषद में प्रेमचंद मिश्र के सवाल के जवाब में सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों से नियंत्रित होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार के टैक्स में कटौती किए जाने से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में मामूली कमी अवश्य होगी, लेकिन जनता को इससे कोई अधिक फायदा नहीं होगा.
"महंगाई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार ने विस्तार से सारी बातें बताई है. मैं कांग्रेस पार्टी से यह जानना चाहता हूं कि आईओसी के डिसइंवेस्टमेंट के वक्त उनकी आवाज कैदखाने में कैद हो गई थी ? आवाज अगर निजी कंपिनियों को प्रमोट किया गया है, तो बाजार नियंत्रित किया जा सका है. सरकार ने तो कहा है कि कोविड के दौर में हमारी परेशानी बढ़ गई है. महंगाई को लेकर कांग्रेस को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है."-नीरज कुमार, जदयू एमएलसी
ये भी पढ़ें-नीतीश जैसे लोग विश्वविद्यालय के चांसलर बन जाएं तो उच्च शिक्षा का बंटाधार तय: RJD