पटनाः बिहार के 26 से ज्यादा जिले बाढ़ (Flood in Bihar) से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर फसलों की क्षति हुई है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने गन्ना किसानों के लिए राहत का ऐलान किया है. इस बारे में गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने बयान भी दिया है.
यह भी पढ़ें- सभी जिले में लगेंगे एथनॉल के प्लांट, 35 हजार करोड़ की राशि खर्च करने का प्रस्ताव: गन्ना मंत्री
बिहार के 26 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई कार्यक्रम चला रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. ज्यादातर फसल डूब गए हैं और किसानों को उत्पादन की उम्मीद नहीं रह गई है. फिलहाल किसानों की धान की खेती प्रभावित हुई है. सब्जी की खेती पर भी व्यापक असर पड़ा है. चंपारण इलाके के गन्ना किसान भी त्राहिमाम कर रहे हैं.
'अभी तक गन्ना किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान के बाद राहत नहीं मिलती थी. लेकिन सरकार ने गन्ना किसानों को भी मुआवजा देने का फैसला किया है. मैंने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को आकलन के लिए निर्देशित किया है. रिपोर्ट आने के बाद बिहार सरकार गन्ना किसानों को भी मुआवजा देने का काम करेगी. सरकार भविष्य में यह भी तय करेगी कि गन्ना किसानों को उन्नत किस्म के बीज मिल सकें.'-प्रमोद कुमार सिंह, गन्ना उद्योग मंत्री
यह भी पढ़ें- सासामुसा और रीगा चीनी मिल को नीलाम कर गन्ना किसानों को दिया जाएगा उनका पैसा- प्रमोद कुमार