पटना:सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने शुक्रवार से बिहार में धान लेने के लिए आवेदन की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा विभाग किसान कल्याण के लिए संकल्पित है और बिहार के छोटे से छोटे किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसानों की आमदनी दुगुनी होगी उसी केअनुसार हमारा ये प्रयास जारी रहेगा.
पटना:अब किसानों से सोयाबीन खरीदेगी सरकार, बाजार की भी व्यवस्था करेगी सरकार - सहकारिता मंत्री बिहार
सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार में किसानों से धान, मक्का के अलावा सरकार सोयाबीन भी खरीदेगी. उन्होंने कहा कि बेगूसराय और मोकामा के टाल क्षेत्र में सोयाबीन की अच्छी खेती होती है. किसानों की मांग के बाद अब सरकार ने यह फैसला लिया है.
सोयाबीन उत्पादक को भी मुआवजा देगी सरकार
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार में किसानों से धान, मक्का के अलावा सरकार सोयाबीन भी खरीदेगी. उन्होंने कहा कि बेगूसराय और मोकामा के टाल क्षेत्र में सोयाबीन की अच्छी खेती होती है. वहां के किसानों ने मांग की था कि राज्य सरकार सोयाबीन भी खरीदे. उन्होंने कहा कि हमने इस पर विचार किया है और अब हम सोयाबीन को यहां का खरीफ फसल मानकर इसकी खरीदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल सहायता योजना में फसल की क्षति होने के हालात में मुआवजा दिया जाता है. अभी तक 9 तरह के दलहन के उपज में क्षति होने पर मुआवजा दिया जाता था. अब सोयाबीन उत्पादक हो भी ये लाभ मिलेगा.
किसान के लिए बाजार की व्यवस्था करेगी सरकार
इसके साथ ही राणा रणधीर ने कहा कि किसान को जितने भी फसल सरकार के माध्यम से बेचना होगा, उसके लिए भी हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमने अभी सोयाबीन खरीदने का विचार किया है. अगर बिहार के किसी क्षेत्र में कोई फसल अच्छी हो और बाजार नहीं हो, तो हम उसके लिए बाजार की भी व्यवस्था कर रहे हैं.