पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. वर्तमान में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मी दूसरा डोज ले रहे हैं. प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात में वैक्सीनेशन की गति काफी सुस्त है. अभी आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है. आम लोगों को टीका लगाने के लिए और अधिक संसाधन की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें-पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में फल-फूल रहा शराब का सिंडीकेट
इसे ध्यान में रखते हुए चिकित्सा जगत से जुड़े लोग सरकार को टीकाकरण अभियान में प्राइवेट सेक्टर को भी शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. पटना के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि जब प्रदेश में सीनियर सिटीजन को टीका देना शुरू होगा तो पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वैक्सीनेशन किया जाए. टीका लेने वालों की संख्या अधिक है. सभी लोगों को टीका देने के लिए सरकार को अब प्राइवेट सेक्टर को भी कोरोना टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.
कोविन पोर्टल से आ रही परेशानी
वरिष्ठ डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि वैक्सीनेशन कवरेज को बढ़ाने के लिए सरकार को कुछ बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जब प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा तब पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टीका देना चाहिए. अभी वैक्सीनेशन के लिए पहले पोर्टल में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि स्वास्थ्य विभाग के कोविन पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों के कारण लोग टीका लेने से वंचित रह जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बतौर हेल्थ केयर वर्कर हमलोगों ने वैक्सीनेशन के लिए जब अपना नाम दिया था तो टीका लेने के लिए काफी भटकना पड़ा था. कहां नाम है और किस सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा गया है, इसे पता करने में इधर-उधर भटकना पड़ा था और काफी परेशानी हुई थी. वैक्सीन का फर्स्ट डोज 3 फरवरी को लिया था लेकिन जो सर्टिफिकेट मिला उसमें 12 फरवरी का डेट दिया गया है.
टीकाकरण के लिए सहूलियत दे सरकार
डॉक्टर दिवाकर ने कहा कि पोर्टल में लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही है. जब 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा तब सरकार को यह प्रयास करना चाहिए कि सीनियर सिटीजन अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन का लाभ ले सकें. आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र लेकर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन शुरू कर देना चाहिए.
इससे प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति तेज होगी और लोगों को सहूलियत भी मिलेगी. अगर पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों के कारण किसी को वैक्सीनेशन सेंटर से बिना टीका लिए ही लौटना पड़ता है तो वह परेशान होगा. वैक्सीन के प्रति उसका मनोबल कमजोर हो जाएगा. यह भी संभव है कि वह आगे वैक्सीनेशन के लिए दिलचस्पी ना दिखाए.