पटना : भोजपुरी के गाने हो या फिल्म की शूटिंग बिहार में होती है. अधिकांश फिल्मों और गानों की शूटिंग बिहार से बाहर होती है. बिहार में भोजपुरी के दर्शकों का सबसे बड़ा वर्ग है. मंगलवार को भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा (Bhojpuri singer Rakesh Mishra) अपने नए गाने 'पिस्टल पे लहंगा' के लॉन्चिंग को लेकर पटना में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बिहार में फिल्मों के शूटिंग के लिए सब्सिडी देते हैं तो निश्चित तौर पर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग और गानों के शूटिंग के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : राकेश मिश्रा का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'पिस्टल पे लहंगा' रिलीज, टाइटल की वजह से हो गए ट्रोल
हजारों-लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा :राकेश मिश्रा ने बताया कि यूपी में फिल्मों के शूटिंग के लिए सब्सिडी मिलती है. उसी तर्ज पर बिहार सरकार अगर सब्सिडी देती है तो बिहारी कलाकारों को लेखकों को प्रोड्यूसर को अपनी प्रतिभा को तलाशने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं भटकना पड़ेगा. जब फिल्म निर्माण का काम बिहार में शुरू होगा तो यहां के लाखों लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा.