पटनाः राज्य सरकार और इसके पदाधिकारियों का पक्ष रखने के लिए पटना हाईकोर्ट अधिवक्ताओं के पैनल बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. विधि विभाग ने अपर महाधिवक्ता के 10 पदों, राजकीय अधिवक्ता के 15 पदों, सरकारी वकील के 20 पदों और स्थायी सलाहकार के 20 पदों के लिये आवेदन मांगे हैं.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज
इस सिलसिले में एक नोटिस राज्य सरकार के विधि विभाग द्वारा जारी की गई है. इनकी नियुक्ति बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 के तहत की जाएगी. उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यता, अनुभव व अन्य शर्तें राज्य सरकार के विधि विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध है.
नोटिस में यह सलाह दी गई है कि वेबसाइट पर आवेदन भरने से पहले उम्मीदवारों को बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 सावधानी पूर्वक देख लेना चाहिए. उम्मीदवारों को आगामी 26 नवंबर, 2021 से सिर्फ ऑनलाइन मोड में आवेदन देने को कहा गया है.