बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार ने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के पैनल के लिए मांगे आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया - विधि विभाग

सरकारी अपर महाधिवक्ता, राजकीय अधिवक्ता और सरकारी वकील के पद के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. आवेदन भरने से पहले उम्मीदवार बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 सावधानी पूर्वक देख लें..

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Nov 22, 2021, 7:44 PM IST

पटनाः राज्य सरकार और इसके पदाधिकारियों का पक्ष रखने के लिए पटना हाईकोर्ट अधिवक्ताओं के पैनल बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. विधि विभाग ने अपर महाधिवक्ता के 10 पदों, राजकीय अधिवक्ता के 15 पदों, सरकारी वकील के 20 पदों और स्थायी सलाहकार के 20 पदों के लिये आवेदन मांगे हैं.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज

इस सिलसिले में एक नोटिस राज्य सरकार के विधि विभाग द्वारा जारी की गई है. इनकी नियुक्ति बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 के तहत की जाएगी. उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु योग्यता, अनुभव व अन्य शर्तें राज्य सरकार के विधि विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध है.

नोटिस में यह सलाह दी गई है कि वेबसाइट पर आवेदन भरने से पहले उम्मीदवारों को बिहार विधि पदाधिकारी (वचनबद्धता) नियमावली, 2021 सावधानी पूर्वक देख लेना चाहिए. उम्मीदवारों को आगामी 26 नवंबर, 2021 से सिर्फ ऑनलाइन मोड में आवेदन देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंःजज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस

आवेदन भरने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर, 2021 रखी गई है. आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण- पत्र साक्षात्कार के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में निर्णय लेने के लिए विधि विभाग स्वतंत्र रहेगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड डाटा को एडिट करने का प्रावधान नहीं है. एक योग्य अभ्यर्थी द्वारा सभी कोटियों में से केवल एक ही कोटि हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details