बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने मांगी सलाह, अभिभावक बोले- संक्रमण खत्म होने के बाद ही हो पढ़ाई - सभी से मांगी गई सलाह

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि स्कूल खुलने की कोई नियत तारीख तय नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक हम हर तरह से निश्चिंत नहीं हो जाते और केंद्र सरकार की इस बारे में कोई गाइडलाइंस नहीं आती, तब तक कुछ कहना मुश्किल है. अभिभावकों की अपील- संक्रमण खत्म होने के बाद ही खोलें स्कूल,

patna
patna

By

Published : Jun 17, 2020, 8:25 AM IST

पटनाः कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. जो अभी तक नहीं खोले गए हैं. इसको लेकर बच्चे, अभिभावक, स्कूल मैनेजमेंट और सरकार सभी पशोपेश में हैं कि आखिर कब स्कूल खुलेंगे.

ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र
देशभर में दो महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन लागू था. जिसमें लगभग सभी गतिविधियां बंद कर दी गई थी. सरकार के निर्देश के बाद अनलॉक लागू हो गया. जिसमें अधिकांश गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है. वहीं, छात्र स्कूल नहीं खुलने की वजह से अब तक ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा

अभी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं अभिभावक
फिलहाल स्कूलों में बस कुछ शिक्षक जरूरी कामों को निबटाने जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों के बच्चे डीडी बिहार के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन सबको स्कूल खुलने का इंतजार है. हालांकि संक्रमण के कारण कोई भी गार्जियन अपने बच्चे को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है. अभिभावक सरकार से कोरोना संक्रमण का दौर खत्म होने के बाद स्कूल खोलने की गुजारिश कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

सभी से मांगी गई सलाह
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों से 10 बिंदुओं पर राय मांगी गई है. इसमें स्कूल मैनेजमेंट के साथ छात्रों के अभिभावक और आसपास के लोग भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन की व्यवस्था को लेकर 10 बिंदुओं पर इन सभी की सलाह मांगी गई है.

  • विद्यालय या संस्थान को किस तिथि से खोला जाए
  • कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया कब से प्रारंभ की जाए
  • विद्यालय की संचालन की अवधि क्या हो
  • कक्षा का संचालन अधिकतम कितने बच्चों के साथ किया जाए
  • कक्षा की अवधि क्या हो
  • कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो
  • प्रार्थना सत्र का संचालन किया जाए या नहीं
  • विद्यालय में प्रवेश और निकास की व्यवस्था कैसी हो
  • विद्यालय/कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे लागू किया जाए
  • अन्य कोई बिंदु

सलाह मिलने के बाद समीक्षा
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल असीम मिश्र ने बताया कि सरकार ने जुलाई के आखिर में सभी की सलाह मिलने के बाद समीक्षा की बात कही है, हम लोग भी चाहते हैं कि संक्रमण खत्म होने के बाद ही स्कूल खुले. हालांकि, स्कूल में एडमिशन और टीसी आदि देने का काम चल रहा है.

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल असीम मिश्र

चल रहा विचार-विमर्श
वहीं, एक निजी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल आनंद प्रकाश ने कहा कि हम भी सभी अभिभावकों और अपने मैनेजमेंट से स्कूल खोलने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. अभिभावक सुधीर कुमार ने कहा कि संक्रमण खत्म होने के बाद ही स्कूल खोले जाएं.

पीएसम स्कूल के वाइस प्रिंसिपल

केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने के बाद फैसला
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि स्कूल खुलने की कोई नियत तारीख तय नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक हम हर तरह से निश्चिंत नहीं हो जाते और केंद्र सरकार की इस बारे में कोई गाइडलाइंस नहीं आती, तब तक कुछ कहना मुश्किल है. वैसे जुलाई के बाद स्कूल खुलने की संभावना ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details