पटना: बाढ़ के बेलछी प्रखंड के बराह पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत होनेवाला कोई भी कार्य धरातल पर नही दिख रहा है. यहां योजना का हाल अब भी बेहाल है. कई वार्डों में पानी का पाइप बिछा है तो कई जगहों पर पाइप बिछाने के बाद भी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. कुल मिलाकर कई सरकारी योजनाएं आम लोगों की पहुंच से काफी दूर दिख रही है.
धरातल से कोसों दूर सरकारी योजनाएं
सरकार की सात निश्चय योजना समाज और राज्य को आगे बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो सकता है. लेकिन, उसके लिए जरूरी है कि योजना को जमीनी स्तर पर ठीक ढंग से लागू किया जाए. लेकिन, बाढ़ के बेलछी प्रखंड में इसकी कमी दिख रही है. नाला निर्माण, ईंट सोलिंग, पीसीसी समेत कई योजनाओं को दिखाबे के लिये तो जमीन पर उतार दिया गया है, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है.