बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिर नहीं डूबेगा पटना! आने वाले 50 सालों के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने में जुटी सरकार - नगर विकास विभाग पटना

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि भविष्य में अगर अधिक बारिश भी हो तो पटना जलमग्न ना हो इसके लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जा रही है.

आनंद किशोर, प्रधान सचिव

By

Published : Nov 13, 2019, 4:26 PM IST

पटना: राजधानी में पिछले दिनों हुए जलजमाव के कारण सरकार की काफी फजीहत हुई थी. जिसके बाद सरकार गंभीर है. सीएम नीतीश कई बार इस समस्या को लेकर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं. पटना नगर निगम अगले 50 सालों के लिए वैकल्पिक रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक ऐसी योजना तैयार की जा रही है कि इस साल जितनी बारिश हुई उससे अधिक भी बारिश हो तो ऐसे हालात ना बनें. सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित किए हैं. साथ ही सरकार ने जलजमाव से निपटने के लिए गली योजना के साथ-साथ शॉर्ट टर्म प्लान भी बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:RTI के दायरे में होगा CJI कार्यालय : SC की संविधान पीठ ने सुनाया फैसला

प्रधान सचिव ने दी जानकारी
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बताया कि इस साल 3 दिनों के अंदर साढ़े 300 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई थी. भविष्य में अगर इससे अधिक बारिश भी हो तो पटना जलमग्न ना हो इसके लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जा रही है. आनंद किशोर ने कहा कि इस महीने के अंत तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा. उसके बाद वैज्ञानिक तथा जियोलॉजिकल अध्ययन कर कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details