पटना: बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Department Bihar) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) में रह रहे बिहार वासियों को स्वदेश लाने के लिए बिहार सरकार प्रयासरत है और बिहार की स्थानिक आयुक्त विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों की भारत सरकार से गुहार- '..हम काफी डरे हुए हैं, प्लीज हमारी मदद कीजिए'
सरकार ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर बिहार सरकार वहां रह रहे अपने सभी निवासियों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है. बिहार की स्थानिक आयुक्त श्रीमती पलका साहनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में हैं और सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ukraine में फंसा पटना का शुभम, मां ने लगाई गुहार- 'बहुत डर लग रहा है, AIRLIFT करे सरकार'
स्थानिक आयुक्त श्रीमती पलका साहनी ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियानों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वहां रह रहे बिहार वासियों को स्वदेश लाने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और आज भी उनसे संपर्क किया गया है. बिहार के स्थानिक आयुक्त ने छात्रों और उनके अभिभावकों सहित सभी बिहार वासियों को आश्वस्त किया है कि यूक्रेन में रह रहे बिहार वासियों की सुरक्षा के प्रति बिहार सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
विभिन्न जिलों के छात्र फंसे: गौरतलब है कि यूक्रेन में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे पटना, पूर्णिया, दरभंगा, छपरा, आरा, बक्सर समेत कई जिलों के छात्र संकट में हैं. इसमें से कई छात्र यूक्रेन के ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. ये छात्र वतन वापसी करना चाह रहे हैं, लेकिन इनके सामने परेशानी ये है कि यूक्रेन में अब विमानों को रद्द कर दिया गया है. इसलिए अब ये गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जान की रक्षा एयरलिफ्ट कराकर करें.