बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जबरिया रिटायरमेंट के लिए CM नीतीश ने बनाई टीम, इन अफसरों-कर्मचारियों पर है गृह विभाग की नजर - जबरन रिटायरमेंट

नीतीश सरकार ने एक पत्र के जरिए फिर से ये साफ कर दिया है कि वैसे अफसर या कर्मचारी जो 50 की उम्र पार कर गए हों और काम के लायक नहीं हैं. उन्हें फोर्स रिटायरमेंट दे दी जाए.

retirement scheme
retirement scheme

By

Published : Jan 27, 2021, 9:14 PM IST

पटना:बिहार में 50 से अधिक उम्र वाले सरकारी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को परफॉर्मेंस और व्यवहार पर अब ध्यान देना होगा. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इसे देखने के लिए समिति बना दी है. इस समिति की अनुशंसा पर जून से जबरन रिटायरमेंट शुरू हो जाएगा.

गृह विभाग से शुरुआत के बाद अब अन्य विभागों में भी अगले महीने समिति बनने लगेगी. फिलहाल गृह विभाग के तहत काम करने वाले अफसरों से लेकर पुलिस के सिपाही तक के लिए आदेश आ चुका है. 23 जुलाई 2020 को बिहार सरकार ने इस निर्णय का संकल्प-पत्र जारी किया था. अब इसे एक-एक कर लागू किया जाएगा.

गृह विभाग का पत्र

कार्यदक्षता की समीक्षा करेगा गृह विभाग
बता दें कि बिहार में गृह विभाग 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों की कार्यदक्षता की समीक्षा करेगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव व सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है. हर साल जून व दिसंबर माह में प्राप्त आवेदनों के आधार पर बैठक का आयोजन होगा. इसमें 50 बर्ष से अधिक के कर्मियों की कार्यदक्षता के अनुसार, आगे कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. साथ ही जरूरत होने पर सेवानिवृत्ति भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के 'भक्त' बोले- किसान आंदोलन में हिंसा करने वाले BJP के गुंडे

बीते दिनों में बिहार सराक के सामान्य प्रशासन विभाग ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों की कार्यदक्षता और व्यवहार की समीक्षा करने का निर्देश जारी किया था. इसे लागू करने के लिए ही गृह विभाग ने दो समितियों​​​​​​​ का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details