पटना: राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से राज्य में फार्मसिस्ट के लिए सरकारी पद की वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी 1311 पद के लिए निकाली गई है. वहीं सभी पदों पर जॉइनिंग राज्य के अस्पतालों में स्थायी रुप से की जाएगी. इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर 2019 है. इसमें आर्क्षण सहित उम्र में छूट का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही मिलेगी.
आरक्षित पदों की जानकारी
दरअसल, राज्य में कई अस्पतालों में फार्मासिस्ट का पद खाली पडा हुआ है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने फार्मासिस्ट के लिए 1311 वैकेंसी निकाली है. कुल 1311 वैकेंसी में से 576 पद अनारक्षित होंगे. वहीं एससी के लिए 284, एसटी के लिए 20, एमबीसी के लिए 244, डब्ल्यूबीसी के लिए 56 और ईडब्ल्यूएस के लिए 131 पद हैं.
क्या हो कोर्स आपका
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो. फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स किया हो. बिहार फार्मेसी काउंसिल में कैंडीडेट का रजिस्ट्रेशन हो. इसके अलावा बीफार्मा, एमफार्मा डिग्री होल्डर उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की सैलरी 30 हजार रुपये होगी. अनारक्षित वर्ग के पुरुष कैंडीडेट्स के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 37 साल है. उम्र का आकलन 1 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष, महिला), अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है. अनुसूचित जाति, जनजाति (पुरुष,महिला) उम्मीदवारों के लिए उम्र 42 साल बताई गई है. दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए उम्र में 10 साल की छूट है.