पटना: सरकार लगातार आमलोगों से पानी के संरक्षण की अपील कर रही है, लेकिन यह अपील केवल खानापूर्ति लग रही है. मिनरल वाटर के दर्जनों प्लांट शहर में धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिसकी सरकार को कोई खबर नहीं है. इस बारे में जब पटना के जिलाधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो तो उन्होंने भी कुछ नहीं बताया.
रोजाना लाखों लीटर भू-जल का दोहन
शहर हो या गांव मिनरल वाटर का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते बाजार को देखते हुए धड़ल्ले से मिनरल वाटर के कई प्लांट लगाए जा रहे हैं. इनसे रोजाना लाखों लीटर भू-जल का दोहन किया जा रहा है. सरकार भले हीं आने वाले समय में पानी के संकट से बचाव के लिए अभियान चलाने की बात कह रही है. लेकिन, वाटर प्लांट के द्वारा हो रहे भू-जल के दोहन से सरकार बिल्कुल अंजान है.