पटना: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बिहार सरकार कई कदम उठा रही है. जहां एक ओर स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर सरकारी दफ्तरों में एक खास तरह का फरमान जारी किया गया है. सरकारी कर्मचारियों को अल्टरनेट ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है.
बिहार: कोरोना को लेकर अल्टरनेट दिन काम करेंगे सरकारी कर्मचारी - protection against corona virus
बिहार में कोरोना वायरस को लेकर सरकारी दफ्तरों के लिए फरमान जारी हुआ है. सभी कर्मचारी अल्टरनेट कार्यालय आएंगे.
सरकारी दफ्तरों में भी भीड़भाड़ की स्थिति न हो, इसके लिए कर्मचारियों को एक दिन छोड़ अगले दिन काम करने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान एक कर्मचारी के अनुपस्थिति के दिन मौजूद रहने वाला कर्मचारी अगले दिन छुट्टी पर रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदन में कहा है कि अधिकारी 1 दिन बीच करके दफ्तर आएंगे ग्रुप सी और ग्रुप डी के अधिकारियों के लिए फरमान जारी किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग पर लागू नहीं होगा आदेश
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए दफ्तर में भीड़भाड़ न हो इसके लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के अधिकारियों को 1 दिन बीच करके दफ्तर आने को कहा गया है. आदेश तमाम विभागों पर लागू होगा. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है.