बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 7910 पदों पर नियुक्त होंगे डॉक्टर, जल्द शुरू होगी बहाली - ईटीवी भारत न्यूज

Jobs In Bihar : बिहार में सरकारी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है. सूबे में करीब 8 हजार डॉक्टरों के पद खाली हैं. इन खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही बहाली निकाली जाएगी. सरकार ने इसकी घोषणा भी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

सरकारी डॉक्टर की बहाली
सरकारी डॉक्टर की बहाली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 6:54 AM IST

पटना : बिहार में हर स्तर पर युवाओं के लिए सरकारी नौकरीका दरवाजा खुल रहा है. अब मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सरकारी डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भी जल्द बड़ा मौका आने वाला है. क्योंकि सरकार ने 7910 पदों पर सरकारी डॉक्टरों की बहाली की घोषणा की है. अभी आधिकारिक रूप से बहाली को लेकर विज्ञापन नहीं निकाला गया है, लेकिन इसको लेकर कवायद जारी है.

जल्द निकलेगी डॉक्टरों की बहाली : सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर भी डॉक्टरों की बहाली की घोषणा की गई है. इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बारे में जानकारी दी गई थी. जब भाकपा माले ने सदन में यह मुद्दा उठाया था, तो नीतीश कुमार ने खुद सूचना दी थी कि सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को जल्द भरा जाएगा. साथ ही जनसंख्या के अनुपात में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर अभी काम चल रहा है.

बिहार में जनसंख्या और डॉक्टरों के अनुपात में बड़ा अंतर : मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आबादी और डॉक्टरों के अनुपात में बड़ा अंतर है और इसको लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा उठा था कि कई अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक और जेनरल डॉक्टरों की कमी है. एक आंकड़े के अनुसार बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है और मानक के अनुसार प्रत्येक एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर होना जरूरी है.

बिहार में 21 हजार से ज्यादा डॉक्टरों के सृजित पद : वहीं बिहार में करीब 21 हजार से ज्यादा डॉक्टरों के पद सृजित है. इसमें करीब 13 हजार कुछ पदों पर ही डॉक्टर कार्यरत है. इस कारण बाकी बचे करीब आठ हजार पदों को भरने के लिए बहाली निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें :Jobs In Bihar : हो जाइए तैयार, प्रधानाध्यापक के पदों पर आने वाली बहाली, 11334 पदों पर होगी नियुक्ति

ये भी पढ़ें : Jobs In Bihar : डायल 112 में नौकरी का सुनहरा मौका, 19288 पदों पर जल्द होगी बहाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details