पटना: आम तौर पर यह धारणा है कि प्रौद्योगिकी वाले संस्थान में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में से ज्यादातर आईटी सेक्टर से ही जुड़ी होती है. इसके बाद ई-कॉमर्स वाली कंपनियों ने भी इन संस्थानों का रुख किया. लेकिन अब इस ट्रेंड में थोड़ा बदलाव आ रहा है. अब इन संस्थानों में सरकारी कंपनियां भी जा रही हैं और बेहतर स्टूडेंट्स का चुनाव कर रही हैं. एनआईटी पटना में भी पिछले करीब आठ सालों में पहली बार पब्लिक सेक्टर यूनिट ने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर किया है. इससे यहां की फैकल्टी और स्टूडेंट्स दोनों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर.. इतना है पैकेज
संस्थान के फैकल्टी सह प्लेसमेंट सेल ऑफिसर प्रोफेसर शैलेश एम पांडेय ने बताया कि इससे पहले भी सरकारी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती थी, लेकिन एक या दो स्टूडेंट्स का ही सेलेक्शन करती थी. 2014 के बाद यह पहला मौका है जब एक साथ इतने स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. सेलेक्ट करने वाली कंपनियों में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉपरपोरेशन लिमिटेड और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं.
सीजीपीए के आधार पर किया सेलेक्शन: प्रोफेसर शैलेष ने कहा कि एनआईटी पटना में आयी इन कंपनियों ने स्टूडेंट्स का सेलेक्शन पर्सनालिटी, कम्यूनिकेशन स्किल और कॉन्फिडेंस लेवल को देखकर किया गया. इन कंपनियों ने चयन करने का आधार टॉप स्टूडेंट्स को देखकर किया. कंपनियों ने डिपार्टमेंट के टॉप 20 स्टूडेंट्स को उनके द्वारा प्राप्त किए गए सीजीपीए के आधार पर चुना है. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया हुई और फिर फाइनली स्टूडेंट्स को सेलेक्ट कर लिया गया. इन सभी की ज्वॉइनिंग जुलाई के पहले सप्ताह में हो जाएगी. सभी छात्र 2018-22 सत्र के हैं.
ये भी पढ़ें: शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज