पटना:बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर रविवार को विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई. एक ओर जहां सत्ता पक्ष इसे सुपरहिट बता रहा है. वहीं, विपक्ष ने इसे फ्लॉप शो कहा है. सत्तापक्ष के लोगों का दावा है कि मानव श्रृंखला में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. बिहार की जनता ने अपार जनसमर्थन देकर मानव श्रृंखला को सफल किया.
'जीवन बचेगा तभी होगी राजनीति'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. यही कारण है कि वो इतनी बड़ी मानव श्रृंखला को फ्लॉप बता रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के भी कई विधायक मानव श्रृंखला में भाग लेने आए थे. निश्चित तौर पर उनसे विपक्ष के लोगों को सबक लेना चाहिए. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जीवन बचेगा, तभी राजनीति होगी.