पटना: बुधवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन रहा. लगातार तीसरे दिन भी विपक्ष ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. विपक्षी नेताओं ने नियोजित शिक्षकों के मामले को लेकर वेल में पहुंचकर नारेबाजी की. इसके कारण सभापति ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया.
विपक्ष के सदस्यों ने नेता विरोधी दल राबड़ी देवी की अध्यक्षता में सदन के बाहर नारेबाजी की. तकरीबन 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने नियोजित शिक्षक के मामले पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. जिसे सभापति हारून रशीद ने नहीं माना. जिसके बाद कुछ देर के लिए राजद, कांग्रेस और सीपीआई के सदस्यों ने वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
शिक्षकों के मसले पर चर्चा करना चाहते थे विपक्षी नेता
दरअसल, विपक्ष का कहना था कि सदन में सभी कार्यों को स्थगित कर शिक्षक के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए. राजद के सदस्य सुबोध कुमार राय और सीपीआई के संजय कुमार सिंह ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. टोका-टोकी के बीच प्रश्नकाल चला. जानकारी के मुताबिक सत्र के तीसरे दिन कुल 36 सवालों के जवाब सरकार की ओर से दिए गए.