पटना: दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा (Goverdhan Puja) होती है. इस बार 5 नवंबर यानी आज गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर इंद्रदेव के क्रोध से ब्रजवासियों को बचाया था.
यह भी पढ़ें -मसौढ़ी में गौपालकों ने धूमधाम से मनाया गोवर्धन त्योहार
गोवर्धन पूजा को देश के कुछ हिस्सों में ‘पड़वा’, ‘वर्षाप्रतिपाद’ या 'अन्नकूट' भी कहते हैं. आज के दिन भगवान कृष्ण, गायों और गोवर्द्धन की पूजा की जाती है. इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं और उन्हें छप्पन भोग अर्पित करते हैं. इस दिन 56 प्रकार या 108 प्रकार के भोजन से ठाकुर जी को भोग लगाया जाता है.
गोवर्द्धन पूजा तिथि, शुभ मुहूर्त
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 05 नवंबर, सुबह 02 बजकर 44 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्त: 05 नवंबर, रात 11 बजकर 44 मिनट तक
गोवर्द्धन पूजा मुहूर्त: 6:36 से प्रातः 8:47 तक अवधि लगभग 2 घंटे 11 मिनट गोवर्धन पूजा सायं मुहूर्त 3:22 से 5:33 तक
पूजन विधि:
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शरीर पर तेल मलकर स्नान करें.