भागलपुरः नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर इसी अंदाज दिखे. मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होने वाले हैं, तो वे भड़क गये. उन्होंने जीतन राम मांझी पर जातीय हमला भी किया.
"जीतन राम मांझी बूढ़ा हो गए हैं, सठिया गए हैं. जीतन राम मांझी कौन है, मुसहर है क्या है कौन जानता है. मांझी तो मल्लाह को कहता है. नीतीश कुमार ने उनको मुख्यमंत्री बनाकर गलती की है. उनकी कोई गिनती है. इधर से उधर करते रहते हैं."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक
मांझी ने नीतीश से किये सवालः गोपाल मंडल के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार से सवाल किया कि 'नीतीश जी आखिर आपको दलितों से इतनी नफरत क्यों है? सदन के अंदर मुझे अपमानित किया, बेगुनाह SC पर अत्याचार करवाया. अब अपने MLA से मेरे बहाने मुसहरों को गाली दिलवा रहे हैं. SC से इतनी ही नफरत है तो अधिसूचना जारी करके दलितों को राज्य से निकाल ही दीजिए. ना दलित रहेंगे ना आप उनसे नफरत करेंगे.'