बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सठिया गए हैं मांझी', JDU विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल- '.. तो नीतीश का राजनीतिक पतन'

Gopal Mandal अपने दबंग अंदाज व विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के लिए उन्होंने 'सठियाना' शब्द का इस्तेमाल किया. उनकी जाति को लेकर भी सवाल उठाये. नीतीश कुमार को लेकर भी उन्होंने भविष्यवाणी की. पढ़ें

Gopal Mandal
Gopal Mandal

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 5:32 PM IST

गोपाल मंडल, जदयू विधायक.

भागलपुरः नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वे अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर इसी अंदाज दिखे. मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होने वाले हैं, तो वे भड़क गये. उन्होंने जीतन राम मांझी पर जातीय हमला भी किया.

"जीतन राम मांझी बूढ़ा हो गए हैं, सठिया गए हैं. जीतन राम मांझी कौन है, मुसहर है क्या है कौन जानता है. मांझी तो मल्लाह को कहता है. नीतीश कुमार ने उनको मुख्यमंत्री बनाकर गलती की है. उनकी कोई गिनती है. इधर से उधर करते रहते हैं."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक

मांझी ने नीतीश से किये सवालः गोपाल मंडल के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार से सवाल किया कि 'नीतीश जी आखिर आपको दलितों से इतनी नफरत क्यों है? सदन के अंदर मुझे अपमानित किया, बेगुनाह SC पर अत्याचार करवाया. अब अपने MLA से मेरे बहाने मुसहरों को गाली दिलवा रहे हैं. SC से इतनी ही नफरत है तो अधिसूचना जारी करके दलितों को राज्य से निकाल ही दीजिए. ना दलित रहेंगे ना आप उनसे नफरत करेंगे.'

नीतीश भाजपा में गये तो राजनीतिक पतन हो जाएगाः गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के पाला बदलने वाले सवाल पर दावा किया कि नीतीश कुमार मर जायेंगे मिट जाएंगे लेकिन अब भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले गए तो उनका राजनीतिक पतन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी को नहीं मानते हैं. यह भी बताया कि पहले बीजेपी में ही थे.

इसे भी पढ़ेंः चिराग पासवान के घर भोज में पहुंचे कुशवाहा और मांझी, नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात

इसे भी पढ़ेंः क्या, नीतीश कुमार के लिए एनडीए के बंद दरवाजे की चाबी लेकर आएं हैं हरिवंश! खरमास बाद उलटफेर के कयास

इसे भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का दावा : 'नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी, BJP के संपर्क में हैं'

Last Updated : Jan 18, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details