बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हो रहा है 24x7 वैक्सीनेशन, टीका केंद्रों पर लोगों में जबरदस्त उत्साह - corona vaccination in Patna

राजधानी में कोरोना टीका को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कई नए केंद्र भी बनाए गए हैं. साथ ही कुछ केंद्रों पर देर रात तक वैक्सीनेशन की सुविधा बढ़ाई गई है, ताकि कामकाजी लोग दफ्तर से आकर अपने परिवार को टीका लगवा सकें.

Vaccine
Vaccine

By

Published : Jun 16, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:32 PM IST

पटना: कोरोना महामारी (Corona) को मात देने के लिए वैक्सीन को सबसे कारगर हथियार है. ऐसे में बिहार समेत पूरे देश में तेज गति से टीकाकरण (Vaccination)किया जा रहा है. राजधानी में भी इस अभियान को गति देने के लिए जिस भी जगह केंद्र बनाया गया, वहां लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 410 नए केस, 9 की मौत, रिकवरी रेट बढ़ने से राहत

टीका के प्रति लोगों में उत्साह
अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बीते दिनों शहर के होटल पाटलिपुत्र अशोक और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई. जहां वैक्सीनेशन के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला. इसी को देखते हुए बुधवार से पटना में एक और नया वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट

पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी वैक्सीनेशन
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र में वैक्सीनेशन की सुविधा आज से शुरू की गई है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि वैक्सीनेशन का काफी पॉजिटिव और बेहतरीन रिस्पॉन्स सामने आया है.

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इन केंद्रों पर सभी आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं और वैक्सीन का लाभ ले रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की प्रेस विज्ञप्ति

वैक्सीनेशन ड्राइव की भी सुविधा
दोनों सेंटरों पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी सुविधा है. इसके तहत वैसे लोग (खासकर बुजुर्ग), जो कार से उतरकर वैक्सीनेशन स्पॉट तक पहुंच पाने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए कार में टीका देने की सुविधा है.

बढ़ाई गई टीकाकरण की अवधि
इसके साथ ही 2 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की अवधि बढ़ाई जा रही है. श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर और पटना सिटी स्थित राम महतो सामुदायिक भवन में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में अब वैक्सीनेशन की अवधि शाम 4:00 बजे से 11:00 बजे तक के लिए भी शुरू की जा रही है, ताकि नौकरी पेशा लोग अपनी सहूलियत के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और अपने परिवार को भी वैक्सीनेशन का लाभ दिलवा सके.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद डायबिटीज ने बढ़ाई टेंशन, जानिए क्या है कारण?

10 हजार लोगों का टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी (Vibha Kumari) ने बताया कि दोनों वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का रिस्पांस बहुत बढ़िया है. पिछले 5-6 दिनों के अंदर 10,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

एक करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन
आपको बताएं कि बिहार में 15 जून तक एक करोड़ 23 लाख, 10 हजार 485 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. मंगलवार को कुल 48 हजार 805 लोगों को टीका लगा है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details