बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, बिहार बोर्ड को मिली सक्षमता परीक्षा कराने की जिम्मेदारी - सरकारी शिक्षक बनेंगे नियोजित टीचर

बिहार में नियोजित शिक्षक जल्द ही सरकारी शिक्षक बन जाएंगे. विभाग ने इसके लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बिहार बोर्ड की दी है जो सक्षमता परीक्षा कराकर इन्हें सरकारी टीचर बनाया जाएगा. जल्द ही इसके लिए सिलेबस भी जारी किया जाएगा और परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 9:35 PM IST

पटना : बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक को लेकर पटना के गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने जो कहा था उसे अमली जामा पहनाने की तैयारी कर ली गई है. नियोजित शिक्षकों को परमानेंट बनाने के लिए बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा कराएगा. इस परीक्षा के बाद नियोजित शिक्षक सरकारी टीचर हो जाएंगे.

सरकारी शिक्षक बनेंगे नियोजित टीचर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वह अब जल्द ही नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाएंगे. इसके लिए तीन बार एक सामान्य परीक्षा ली जाएगी और जल्दी ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. चाहते हैं कि नियोजित शिक्षक जल्द सरकारी शिक्षक बने ताकि विद्यालय में शैक्षिक कार्य बेहतर माहौल में और बेहतर हो.

4 लाख नियोजित शिक्षक : हालांकि नियोजित शिक्षकों की परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जल्द ही इसपर सिलेबस भी जारी किया जाएगा. यही नहीं परीक्षा की तिथि भी घोषित की जाएगी. बिहार में ताबड़तोड़ शिक्षकों की भर्तियां हो रही हैं. अभी तक कई लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी हैं.

कैबिनेट से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी : गौरतलब है कि आ रही अड़चनों को नीतीश कैबिनेट ने भी मंजूरी दी थी. परीक्षा कराकर नियोजित शिक्षकों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी भी चल रही थी. जिसके बाद सीएम नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में यह बातें कही थीं. शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों को मिलाकर 3.60 लाख से अधिक बहाली हाल के दिनों में पूरी हो गई है. कई बहाली प्रक्रिया प्रक्रियाधीन हैं. जल्द यह 5 लाख भी पूरा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में सभी विभागों को वह देख रहे हैं और 10 लाख से अधिक वह सरकारी नौकरी देंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details