पटना:कोरोना महामारी मानव जाती के लिए त्रासदी लेकर आया है. इस वायरस के दंश से पूरे विश्व प्रभावित है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और कामगार आबादी पर हुआ. इस संकटकाल में पुलिसकर्मी लोगों की जान बंचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं और सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. दरअसल, पटना पुलिस ने महामारी के समय अपनी छवि में सुधार करते हुए जरूरतमंदों के बीच भोजन, मरीजों के लिए दवा और बच्चों के बर्थडे पर केक घर तक पहुंचा रही है.
'जनता की मदद कर मिल रही खुशी'
ईटीवी भारत से बात करते हुए पटना पुलिस में कार्यरत विरमानी पांडे और सिपाही मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस हमारे देश के लिए एक मुश्किल समय है. ऐसे हालात में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमलोग पटना की सड़कों पर घूम-घूम कर असहाय लोगों को खाना मुहैया करवा रहे हैं. गरीबों तक जरूरत की चीजें पहुंचा रहें है, ताकि उन्हें इस मुश्किल घड़ी में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिए भटकना ना पड़े इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है.