बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना त्रासदी: असली हीरो की तरह जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं पुलिस वाले - ईटीवी भारत

कोरोना त्रासदी के इस काल में पटना पुलिस का का मानवीय चेहरा दिखने लगा है. एक तरफ से जहां पुलिस लोगों को घरों से निकलने से रोक रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को खाना, दूध और दवा भी उपलब्ध करा रही है.

पटना पुलिस कर रही लोगों की मदद
पटना पुलिस कर रही लोगों की मदद

By

Published : Apr 29, 2020, 1:10 PM IST

पटना:कोरोना महामारी मानव जाती के लिए त्रासदी लेकर आया है. इस वायरस के दंश से पूरे विश्व प्रभावित है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और कामगार आबादी पर हुआ. इस संकटकाल में पुलिसकर्मी लोगों की जान बंचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं और सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. दरअसल, पटना पुलिस ने महामारी के समय अपनी छवि में सुधार करते हुए जरूरतमंदों के बीच भोजन, मरीजों के लिए दवा और बच्चों के बर्थडे पर केक घर तक पहुंचा रही है.

'जनता की मदद कर मिल रही खुशी'
ईटीवी भारत से बात करते हुए पटना पुलिस में कार्यरत विरमानी पांडे और सिपाही मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस हमारे देश के लिए एक मुश्किल समय है. ऐसे हालात में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमलोग पटना की सड़कों पर घूम-घूम कर असहाय लोगों को खाना मुहैया करवा रहे हैं. गरीबों तक जरूरत की चीजें पहुंचा रहें है, ताकि उन्हें इस मुश्किल घड़ी में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिए भटकना ना पड़े इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है.

भोजन तैयार करती पटना पुलिस

'मित्र की तरह व्यवहार कर रही पुलिस'
इसको लेकर पटनावासियों ने कहा कि महामारी के समय में पुलिसकर्मी मित्र के समान हम लोगों की सेवा कर रही है. जिस पुलिस के प्रति लोगों के मन में कड़वाहट बैठी हुई थी. वही पुलिस आज अपने परिवार से दूर जनता के लिए 24 घंटों तैनात है. पुलिसकर्मी आज अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. हम लोगों को दवा, खाना और जरूरी सामान के साथ-साथ हमारी सहायता भी पुलिसकर्मी कर रहे हैं. उनका बदला हुआ व्यवहार ने हमलोगों को दिल जीत लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि जिन पुलिसकर्मियों को देखकर आम जनता डर के मारे रास्ता बदल लेते थे. वही पुलिसकर्मी महामारी के समय में आम जनता के लिए मसीहा बन गई है. पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आम जनता को भोजन से लेकर कई सुविधा मुहैया करवा रही है. ड्यूटी के दौरान भी पुलिसकर्मी आम जनता से अदब से पेश आ रही है. पुलिस लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक भी कर रही है. पुलिस के इस बदले रवैया को देखकर राजधानीवासी काफी खुश हैं.

विरमानी पांडे, पटना पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details