बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः ई-वे बिल लागू होने से स्वर्ण व्यवसायियों में डर का माहौल - bihar news

एआईजेजीएफ के बिहार संयोजक अशोक वर्मा ने कहा कि ऐसे कानून से सुरक्षा में सेंध लग जाएगा और लूट की घटनाएं बढ़ जाएगी. ई-वे बिल से ये पता चल जाएगा कि बिहार के किस दुकानदार व किस कोरियर से सोना या चांदी कहां जाएगा तो लूट की घटनाएं निश्चित रूप से बढ़ जाएगी.

avoid
avoid

By

Published : Aug 18, 2020, 1:09 PM IST

पटनाः ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के बिहार संयोजक व पूर्वी भारत के प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की हैं. जिसमें कहा है कि अगले जीएसटी काउंसिल की बैठक में सोने-चांदी के उपर ई-वे बिल लागू होने की बातों की चर्चा जोरों पर है. जिससे कि स्वर्ण व्यपारियों में काफी डर का माहौल बना हुआ है.

सोना-चांदी के ऊपर ई-वे बिल लागू
आपको बता दें कि स्वर्ण व्यपारियों का साफ तौर पर कहना है कि इसके पहले जब जीएसटी की शुरूआत हुई थी, तो सोना-चांदी के ऊपर ई-वे बिल लागू था. लेकिन एआईजेजीएफ के विरोध करने पर स्थगित कर दिया गया था. इस बार फिर चर्चा किया जा रहा है. जिसको लेकर संगठन पूरे देश समेत बिहार के वित्त मंत्री माननीय सुशील मोदी से अनुरोध किया है कि इस कानून का पूरजोर विरोध करे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ई-वे बिल लागू होने से बढ़ेगी लूट की घटनाएं
एआईजेजीएफ के बिहार संयोजक अशोक वर्मा ने कहा कि ऐसे कानून से सुरक्षा में सेंध लग जाएगा और लूट की घटनाएं बढ़ जाएगी. ई-वे बिल से ये पता चल जाएगा कि बिहार के किस दुकानदार व किस कोरियर से सोना या चांदी कहां जाएगा तो लूट की घटनाएं निश्चित रूप से बढ़ जाएंगी. साथ ही यह भी कहा कि केन्द्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details