पटनाःशादी विवाह का सीजन होने के कारण सोने चांदीके दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिससे ग्राहक काफी परेशान हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम कमी ही आई है, जो ग्राहकों के लिए राहत की बात है. पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 100रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56 हजार 80 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी आज 21 फरवरी को 68,800 रुपये किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: महाशिवरात्रि को लेकर सोने-चांदी के दामों में कमी, सर्राफा बाजार की बढ़ी रौनक
सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है आज सोने और चांदी के दामों में कमी हुआ है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज सर्राफा कारोबार अच्छा होगा. आज पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 100रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56 हजार 80 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल 20 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52,200 प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,880 रुपये था. 22 कैरेट सोने में 100 की कमी और 24 कैरेट सोने के रेट में 800 की कमी आई है. चांदी आज 21 फरवरी को 68800 किलो है, जबकि कल सोमवार 20 फरवरी को 69000 थी. चांदी में 200 रुपये की कमी हुई है.
सोने चांदी के दाम में हो सकती है कमीःसर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो सोने चांदी के दामों में लग्न सीजन समाप्त होने के बाद और कमी हो सकती है. उन्होंने बताया कि सोने चांदी के दाम कमी होने का इंतजार करते रहते हैं, कम होने के साथ सर्राफा बाजार में भीड़ भी बढ़ जाती है. कई ग्राहक इन्वेस्टमेंट के रूप में भी सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करके रख लेते हैं. सर्राफा कारोबारी लगन सीजन शुरू होने से पहले नए-नए डिजाइनर आभूषण की दुकानों में स्टॉक कर लेते हैं जिससे कि ग्राहकों को कहीं भी भटकने की जरूरत ना पड़े.
हॉलमार्क सोना लोगों की पहली पसंदः बता दें कि सोने का आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है. 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है लचीला होता है, जो टूट जाता है. इस कारण से 22 चैट सोने का आभूषण बनाया जाता है और बदलते जमाने में अधिकांश लोग हॉलमार्क ज्वेलर्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हॉलमार्क ज्वेलर्स खरीदारी करने के समय भले ही थोड़े अधिक पैसे लगते हैं लेकिन बेचने के समय में भी कोई परेशानी नहीं होती है.