पटनाःबिहार के सर्राफा बाजार में 23 फरवरी को सोने चांदी के दाम खुलने के साथ ही बढ़त देखने को मिली है, लेकिन पिछले 3 दिनों से सोने और चांदी के दामों में कमी हुई थी. जिससे कि ग्राहकों को राहत मिली है. पटना में आज 22 कैरेट सोने का रेट 52,200 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट 56 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी 68 हजार 760 किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: पटना में सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज की कीमत
24 कैरेट सोना 56 हजार 500 रुपयेः पटना में आज 22 कैरेट सोने का रेट 52,200 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट 56 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी 68 हजार 760 किलो है. आज सोने के दाम में 260 रुपये बढ़ोतरी हुई है. कल की तुलना में आज सोने और चांदी दोनों में बढ़ोतरी हुई है. कल 22 फरवरी को 22 कैरेट का रेट 52000 प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोना 56, 000 हजार रुपये था. 22 कैरेट में 200 रुपये और 24 कैरेट में 500 की बढ़ोतरी हुई है. 21 फरवरी को सोने का 52,100 रुपये रेट था ,24 कैरेट 56,हजार 80 रुपये था. चांदी के दाम में भी बढ़त हुई है.
होली से पहले दामों में आएगी कमीःवहीं, इसकी जानकारी देते हुए पटना सर्राफा बाजार के कारोबारी ओम प्रकाश का कहना है कि सोने और चांदी के दाम में हर बार उतार-चढ़ाव होता रहता है. लगन सीजन चल रहा है लग्न सीजन में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी के दामों में उछाल होने के साथ ही स्थानीय सर्राफा बाजार में बढ़ोतरी हुई है. ओम प्रकाश की माने तो होली से पहले चांदी और सोने दोनों धातुओं में कमी आएगी. 27 फरवरी से 8 मार्च तक हिंदू धर्म के मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने चांदी के दामों में कमी हो सकती है.
हॉलमार्क सोना लोगों की पहली पसंदः बता दे कि सोने चांदी के आभूषण महिलाओं की पहली पसंद होती है. बहुत सारी महिलाएं तरह-तरह के डिज़ाइनर आभूषण खरीदारी करती हैं. आभूषण 22 कैरेट सोने से तैयार किया जाता है. 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम और लचीला होता है और टूट जाता है. जिस कारण से 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है और सर्राफा कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है. हालांकि ग्राहक अब हॉलमार्क आभूषण ज्यादा पसंद करते हैं. हॉलमार्क पर शुद्धता की गारंटी का मोहर लगा रहता है. खरीदने समय भले ही थोड़े अधिक पैसे लगते हैं लेकिन बेचने के समय में भी कोई परेशानी नहीं होती है.