पटनाःखरमास माह समाप्ति की ओर है, 15 अप्रैल के बाद हिन्दू धर्म के शुभ मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, लेकिन सोने-चांदी के खरीदारों को दाम से राहत नहीं मिलने वाली है. सोने-चांदी के दामों में रोजाना उतार चढ़ाव हो रहा है, आज सोने चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है. 22 कैरट सोने का रेट 56 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम है वही 24 कैरेट सोने का रेट 61 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आज 22 कैरेट सोने में 600 रुपये का उछाल हुआ है. कल 12 अप्रैल को 55 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: पटना में सर्राफा बाजार में मामूली कमी, जानें आज सोना-चांदी के रेट
चांदी में 500 रुपये का उछाल: बात अगर 24 कैरेट सोने के रेट की करें तो इसमें 500 रुपये की बढ़त हुई है. 12 अप्रैल को 60 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की बात करें तो प्रतिदिन चमक बढ़ती जा रही है, चांदी 73 हजार रुपये पहुंचा है जबकि 12 अप्रैल को 76,500 रुपये किलो था. इसमें भी आज 500 रुपये का उछाल हुआ है. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का मानना है कि जिस हिसाब से सोने सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा है सराफा बाजार की रौनक खत्म हो गई है.
सर्राफा कारोबारी चिंतितः सर्राफा कारोबारी ने बताया कि जिस हिसाब से सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, ग्राहक रेट सुनकर बाजार में नहीं आ रहे हैं. खरमास खत्म होने के बाद अगर सोने चांदी के दामों में कमी आई तो सर्राफा बाजार में रौनक लौट आएगी. हालांकि चांदी के दाम में और बढ़त की उम्मीद जताई है. सोने में भी बढ़त हो सकती है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर देश पर पड़ रहा है. शेयर मार्केट का भी असर सोने चांदी के दामों पर पड़ता है, उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इससे सर्राफा कारोबारी भी काफी चिंतित है.