पटना:भारत में महिलाओं के सोने-चांदी के आभूषण पहनने की रीत सदियों पुरानी है, लेकिन जिस हिसाब से सोने और चांदी के दामों में वृद्धि हो रहा है, इसका असर बाजारों पर पड़ रहा है. लोग सोने- चांदी की खरीदारी अब कम करने लगे हैं. बात करें आज पटना में सोने चांदी के रेट की तो यहां आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 61,500 प्रति 10 ग्राम है. चांदी 73,000 किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold Prices : डूबता बैंक और चमकता सोना, 1 साल के उच्च स्तर पर पहुंची इसकी कीमत
22 कैरेट सोने का रेट 55,500 रुपये: सोने-चांदी के दामों में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. सुबह में सोने के दामों में उछाल हो रही है तो शाम में कमी हो जाती है, इसे सर्राफा कारोबारियों पर भी असर पड़ रहा है और दुकानदारों को काफी मुश्किल हो रही है. आपको बता दें कि कल 30 मार्च रामनवमी के मौके पर 22 कैरेट सोने का रेट 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था आज 150 बढ़त के साथ रेट जारी किया गया है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 61,400 प्रति 10 ग्राम था एक सौ रुपये की बढ़त हुई है और चांदी में 300 बढ़त के साथ रेट जारी किया गया है.
ग्राहक हल्के वजन के खरीद रहे जेवरः सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का मानना है कि सोने-चांदी के दामों में वृद्धि होने से ग्राहकों को हल्के वजन के गहने पसंद आ रहे है. ग्राहकों को हल्के वजन में डिजाइनदार और हॉलमार्क विशेष रूप से पसंद आ रहा है. उनका मानना है कि ग्राहकों के अनुरूप सर्राफा कारोबारियों के द्वारा आभूषण तैयार करवाया जा रहा है और लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं.
24 कैरेट सोना होता है 99.9 प्रतिशत शुद्ध:फिलहाल सोने-चांदी के दामों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है, बल्कि दामों में बढ़ोतरी ही हो रही है. सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट होता है शुद्धता 99.9 प्रतिशत होती है. 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है, हालांकि 24 कैरेट सोने से आभूषण तैयार नहीं होता है. 22 कैरेट सोने और उसमें अन्य धातु मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है और सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्क दिया जाता है.