पटनाः होली को लेकरसर्राफा बाजारमें आज सोने चांदी की चमक बढ़ी है. सोने चांदी के दामो में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से ग्राहक उम्मीद लगाए बैठे थे कि सोने चांदी के दामो में कमी होगी, लेकिन होली पर दाम बढ़ने से ग्राहकों को मायूसी होगी. आज पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 51,980 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,900 प्रति 10 ग्राम है. चांदी 67000 रुपये किलो हो गया है.
ये भी पढे़ंःGold Silver Price In Bihar: सोने और चांदी के दामों में आई कमी, ग्राहकों में लौटी रौनक
चांदी में 100 रुपये की बढ़त ः 6 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 51,900 प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोना 56,700 प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट में 80 और 24 कैरेट में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुआ है. जबकि चांदी में 100 रुपये की बढ़त हुई है. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि लगन सीजन अभी नहीं है, लेकिन होली को लेकर बाजार की रौनक बनी हुई है, सोने चांदी के दाम चढ़ने के बाद ग्राहकों की आज कमी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव होने के साथ ही भारतीय बाजार पर इसका असर पड़ रहा है, जिस कारण से सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा है.
हॉलमार्क आभूषण लोगों की पसंदः बता दें कि अलग-अलग सर्राफा दुकानों में ग्राहकों को सोना अलग-अलग रेट के हिसाब से बेचा जाता है उसमें मेकिंग चार्ज आभूषण पर दुकानदारों द्वारा ऐड करके बेचा जाता है. सोना सबसे शुद्ध 24 कैरेट होता है, लेकिन 22 कैरेट सोने का ही आभूषण तैयार किया जाता है. 24 कैरेट सोने से तैयार किए गए आभूषण ज्यादा लचीला मुलायम और टूटने वाला होता है जिस कारण से 22 कैरेट का ही आभूषण तैयार किया जाता है. ग्राहक अब ज्यादातर हॉलमार्क आभूषण ही पसंद कर रहे हैं.