पटनाः सोने-चांदी के दाम बढ़ने से ग्राहक परेशान हैं. इस कारण लोग अभूषणों की खरीदारी कम कर रहे हैं. जिससे सर्राफा बाजार की रोनक कम हो गई है. मंगलवार 11 अप्रैल को सोने-चांदीका नया रेट जारी किया गया है. जिसमें कल की तुलना में आज बढ़त देखने को मिली है. आज 22 कैरेट सोने का रेट 55,560 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60,900 प्रति 10 ग्राम है. कल 10 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 55,400 प्रति 10 ग्राम था जिसमें आज 160 की बढ़त हुई है. वहीं 24 कैरेट में 420 रुपये की बढ़त हुई है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: पटना में सर्राफा बाजार में मामूली कमी, जानें आज सोना-चांदी के रेट
चांदी 76,600 रुपये प्रति किलो: बात आगर चांदी की करें तो ये भी 500 की बढ़त के साथ 76,600 रुपये प्रति किलो हो गई है. रोजाना इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से सुबह शाम दो बार सोने चांदी का रेट जारी किया जाता है. बाकरगंज राज नंन्दनी जेवेलर्स कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है सोने चांदी का रेट हमेशा ही लोगों को परेशान करता है. इन दिनों बढ़ते सोने चांदी के रेट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण सोने चांदी के कारोबार पर असर पड़ रहा है जिस कारण से सर्राफा बाजार में सुस्ती छाई हुई है.
22 कैरट लगभग 91% शुद्ध होता है: सोने के आभूषण की खरीदारी करते समय ग्राहक हॉलमार्क आभूषण की खरीदारी करें. 6 डिजिट का हॉलमार्क खरीदारी करने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की शुद्धता पर कोई शक करने की जरूरत नहीं है. 24 कैरट सोना 99.9% शुद्ध होता है जबकि 22 कैरट लगभग 91% शुद्ध होता है, इसके बावजूद 24 कैरट सोने का आभूषण तैयार नहीं होता है, क्योंकि 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम और लचीला होता है. इसलिए 22 कैरेट सोने का ही आभूषण तैयार किया जाता है और कारोबारी के द्वारा इसमें मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है .