बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में उछाल, जानें क्या है आज का रेट? - etv bharat news

बिहार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. जिससे व्यवसायियों के साथ-साथ ग्राहक भी परेशान हैं. इन दिनों सोने चांदी की कीमतों में कोई कमी नहीं आ रही है. आज भी इनकी कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पटना में आज 22 कैरेट सोने का रेट 56 हजार प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60,880 रुपये है.

सोने चांदी के दामो में उछाल
सोने चांदी के दामो में उछाल

By

Published : Apr 8, 2023, 10:31 AM IST

पटनाः सोने-चांदी के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार और रविवार को सोने-चांदीका नया रेट जारी नहीं किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि शुक्रवार को देर शाम इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से जो रेट जारी किया, उसमें राजधानी में सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है. शनिवार 8 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 56 हजार प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60,880 प्रति 10 ग्राम है. चांदी 76,000 किलो है.

ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: पटना में सर्राफा बाजार में मामूली कमी, जानें आज सोना-चांदी के रेट

24 कैरेट सोने का रेट 60,880 रुपयेःशनिवार 8 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 56 हजार प्रति 10 ग्राम है जबकि कल शुक्रवार को 55,900 प्रति 10 ग्राम था जबकि आज 100 रुपये का उछाल हुआ है, 24 कैरेट सोने का रेट 60,880 प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल शुक्रवार को 60,700 प्रति 10 ग्राम था 180 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. चांदी 76000 किलो है, जबकि कल 75,700 किलो थी. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तो सोने चांदी के दामों में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. खरमास खत्म होने के बाद सोने चांदी के दामों में और उछाल हो सकता है.

लगातार बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दामः बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमी के कारण भारतीय बाजार पर असर पड़ रहा है. पिछले महीने से ही सोने-चांदी के दामों में लगातार उछाल हो रहा है हालांकि बीच-बीच में थोड़ी कमी जरूर हो रहे है, लेकिन इसका असर सराफा बाजार पर भी पड़ रहा है. भारतीय बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से अंतरराष्ट्रीय छुट्टी शनिवार और रविवार को नया रेट जारी नहीं किया जाता है. लेकिन शुक्रवार को शाम से सोने चांदी के दाम में उछाल है. भारत में सोने चांदी की कीमत बाजार की ट्रेंडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेंडिंग होती है उसकी आखरी कोलजिंग को अगले दिन के लिए भाव मान लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details