पटनाःखरमास माह में सोने-चांदीके दामों में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. जबकि इस महीने में लोग सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी भी नहीं कर रहे हैं, शादी विवाह नहीं होने के कारण बजारों से रौनक गायब हो गई है. पटना में आज 4 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 54,500 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 59,900 प्रति 10 ग्राम है. चांदी 74 हजार रुपये किलो है.
ये भी पढे़ंःGold Silver Price Today: 2 अप्रैल रविवार को आज सोने चांदी के दाम स्थिर, यहां जाने आज का रेट
आज चांदी में 500 रुपये की कमी: कल की तुलना में सोने-चांदी के ग्राहकों को आज राहत मिली है. 22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार प्रति 10 ग्राम था. जिसमें 500 की कमी आई है. वहीं 24 कैरेट सोने में लगभग 300 की कमी आई है. 60,200 प्रति 10 ग्राम था और चांदी में 500 की कमी हुई है. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का मानना है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास की शुरुआत के साथ मांगलिक कार्य पर रोक लग जाने से सर्राफा बाजार की रौनक फीकी पड़ी हुई है.
सोना के डुप्लीकेट खरीदारी की चिंता खत्म : सर्राफा कारोबारी का कहना है कि लग्न शुरू होने और सोने चांदी के दामों में उछाल आने के साथ-साथ बाजार की रौनक लौटेगी. उनका यह भी मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था में सोने और चांदी का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है. प्रतिदिन इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के तरफ से सोने और चांदी का रेट जारी किया जाता है और कारोबारियों के द्वारा जीएसटी ऐड करके बेचा जाता है. वहीं 1 अप्रैल से ग्राहकों को सोना के डुप्लीकेट खरीदारी के चिंता खत्म हो गई है, क्योंकि सर्राफा कारोबारी 4 अंकों के हॉलमार्क की जगह 6 अंको की एचयूआईडी ज्वेलरी बेच रहे हैं.
22 कैरेट सोने से तैयार किए जाते हैं आभूषण:बता दें कि आमतौर पर 22 कैरेट सोने से ही आभूषण तैयार किया जाता है उसमें सोना कारोबारी के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है. हालांकि अब ग्राहक जागरूक हुए हैं अधिकांश लोग हॉलमार्क देख कर के ही खरीदारी करते हैं. ग्राहक रोजाना सोने चांदी के भाव में गिरावट बढ़ोतरी की जानकारी भी लेते रहते हैं जैसे ही गिरावट होती है तो लोग खरीदारी के लिए सर्राफा बाजार पहुंच जाते हैं.