पटना:बिहार की राजधानी पटना में सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसका असर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. आज अप्रैल महीने के पहले दिन सोने के भाव में स्थिरता बनी हुई है, तो चांदी के भाव में उछाल दर्ज की गई है. आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55,650 प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 61,500 प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी की कीमत 73,700 प्रति किलो हो गई है . चांदी में 700 का सीधी उछाल हुआ है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आज भी तेजी, जानें क्या है दाम?
लग्न में बढ़ेंगे सोने चांदी के दामः अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने और चांदी के दामों में बदलाव होता रहता है. बाकरगंज सर्राफा कारोबारी ओम प्रकाश का कहना है कि सोने चांदी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये पर निर्भर करता है. उनका मानना है कि खरमास महीने में शादी विवाह नहीं होता है इसके बावजूद भी लगातार सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. 15 अप्रैल से खरमास समाप्त होने के बाद लग्न की शुरुआत होगी, तो उम्मीद है सोने चांदी के दाम भी बढ़ेंगें.
सर्राफा बाजार पर पड़ रहा असरः उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग खरमास महीने में भी सोने चांदी के दामों में कमी होने का इंतजार करते रहते हैं कमी होने के साथ सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ पहुंचती है पर इन दिनों उछाल होने से बाजार पर भी असर पड़ रहा है. बता दें कि ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी खबर है कि अब 6 डिजिट के सोने के आभूषण की खरीदारी करनी होगी. सराफा कारोबारी भी 6 डिजिट का सोना आभूषण बेंचेंगे. इससे ग्राहकों को सोने की के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 6 डिजिट वाले आभूषण का उसका पूरा डिटेल निकाला जा सकता है और ग्राहकों को इसके माध्यम से सोने से जुड़ी अन्य शिकायतों से मुक्ति मिलेगा.