पटनाःआज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है. चैत्र नवरात्र में सोने-चांदी के दामों में उछाल से लोगों को अब ज्यादा जेब ढीला करनी पड़ेगी. राजधानी में आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में उछाल देखने को मिला है. आज 22 मार्च को पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60,250 प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी भी 72,100 प्रति किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold silver price today: चांदी 500 रुपये उछली, सोने के दाम में भी बढ़ोतरी, यहां देखें आज क्या है रेट?
22 कैरेट सोने का रेट 55,650 रुपयेः सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का मानना है कि आज फेडरल बैंक ब्याज बढ़ाने या घटाने के लिए निर्णय ले सकती है, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी या यह उन पर भार बढ़ेगा. आज देर शाम तक पता चल जाएगा. आज पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 60,250 प्रति 10 ग्राम है. चांदी भी तेजी से उछल रहा है. चांदी भी 72,100 प्रति किलो हो गया है. जिस हिसाब से सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, मध्यमवर्गीय परिवार इससे दूर होते जा रहे हैं.
खरमास को लेकर सर्राफा बाजार में सुस्तीः उधर खरमास को लेकर सर्राफा बाजार में सुस्ती छाईं हुई है और जिस तरह से दामों में बढ़ोतरी हो रही है, सर्राफा बाजार पर और सुस्ती आएगी. सर्राफा कारोबारी के अनुसार राष्ट्रीय बाजार का असर देश पर पड़ रहा है. अमेरिका में बैंक डूबने से सोने चांदी के दामों में उछाल हो रहा है. अमेरिका में बैंक संकटों के कारण इसका असर हो रहा है. और लगभग 1 माह तक ग्राहकों को राहत मिलने वाला नहीं है. सोना 70 हजार और चांदी 80 से 85 हजार तक पहुंचने का अनुमान है.
22 कैरट सोने का बनता है आभूषण: बता दें कि सोने का आभूषण 22 कैरट में अन्य धातु मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है जिस कारण से आभूषण तैयार नहीं किया जाता है. हालांकि सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट को माना जाता है. जो हॉलमार्क के जरिए पहचाना जाता है. इसलिए लोग भी अब ज्यादातर हॉलमार्क आभूषण खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि के खरीदने के समय में थोड़े अधिक पैसे लगते हैं लेकिन बेचने के समय में कोई परेशानी नहीं होती है.