पटनाःशादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य खरमास माह के कारण रूके हुए हैं. ऐसे में सोने चांदी के दामों में उछाल होने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. सोने चांदी का नया रेट आज जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 21मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट आज 60 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का रेट आज 72 हजार रुपये किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: 22 कैरेट सोने की चमक के साथ 24 कैरट सोना के दाम भी बढ़ें, जाने क्या है आज का रेट?
22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार 500: सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी होने के साथ ही ग्राहकों और कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है. 21 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 55 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 20 मार्च को 55 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसमें 100 रुपये की बढ़त हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट आज 60 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल 59,980 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी 220 रुपये की बढ़त हुई है. वहीं 500 रुपये बढ़त के साथ चांदी 72 हजार रुपये किलो है. जबकि कल 20 मार्च को 71 हजार रुपये किलो थी.
सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी ःवैश्विक बैंकिंग संकट का असर सोने के भाव आसमान पर पहुंच रहे हैं. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अब सोना 61 हजार पार कर गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस हिसाब से उतार-चढ़ाव हो रहा है उसी का नतीजा है कि सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रहा है. सोने चांदी के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है. 22 मार्च को फेडरल बैंक ब्याज को घटाने या बढ़ाने का निर्णय लेगी. यदि ब्याज बढ़ाते हैं तो सोने के भाव में दबाव आएगा. ये सोना और चांदी खरीदने के लिए अच्छा मौका होगा. लग्न शुरू होने के साथ चांदी 90 हजार से 1 लाख रुपये किलो तक पहुंच सकती है.
हॉलमार्क आभूषण ही पसंद करते हैं लोगः आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. हालांकि आभूषण 22 कैरेट सोने का ही तैयार किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट ज्यादा मुलायम होता है. तैयार आभूषण में मेकिंग चार्ज ऐड करके कारोबारियों के द्वारा बेचा जाता है. अब ज्यादातर ग्राहक हॉलमार्क आभूषण पसंद करते हैं हॉलमार्क आभूषण खरीदने के समय में थोड़े अधिक पैसे लगते हैं लेकिन बेचने के समय में कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि हॉलमार्क आभूषण की शुद्धता की गरंटी होती है. फिलहाल पटना के बाकरगंज सर्राफा बाजार बोरिंग रोड सर्राफा बाजार की रौनक फीकी हो गई है.