पटना: राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शादी विवाह का लगन इस महीने में नहीं है. क्योंकि अभी खरमास माह चल रही है. इसके बावजूद भी सोने और चांदी की चमक बढ़ती जा रही है. आज 19 मार्च शनिवारा को राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने का रेट 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 18 मार्च को 22 कैरेट का रेट 53,800 रुपये था.
Patna News: 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में उछाल, जानें आज क्या सोने-चांदी के रेट
24 कैरेट सोने का रेट:राजधानी पटना में 24 कैरेट सोने का रेट 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं कल 18 मार्च को 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था. आज 24 कैरेट सोने के रेट में भी 14,00 का उछाल दिख रहा है. वहीं अगर बात करे तो आज 19 मार्च को चांदी की कीमत 72000 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि कल 18 मार्च को 69 हजार 800 रुपये प्रति किलो था. इसके मुताबिक बाइस सौ रुपये चांदी के कीमत में उछाल हुआ है.
खरमास का सर्राफा बाजार पर असर:सर्राफा कारोबारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी होगी. जबकि अब उनका कहना है कि अमेरिका में डूबते हुए बैंक के कारण अंतराष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ रहा है. वहीं आजकल शेयर बाजार में गिरावट आ रही है. इसलिए निश्चित तौर पर सोने चांदी के दामों में उछाल आएगी. उन्होंने कहा कि एक तो खरमास माह के कारण सर्राफा बाजार की रौनक गायब हो गई है. वहीं अब चैत्र नवरात्र आने वाली है. इसको लेकर के हल्की-फुल्की बाजार में रौनक आती. लेकिन जिस हिसाब से सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. ग्राहक काफी परेशान हो गए हैं.
हॉलमार्क आभूषणों की डिमांड:राजधानी के लोग सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ सोने चांदी के सिक्के भी जमकर खरीदारी करते हैं. पटना में सोने चांदी के आभूषण ना केवल इन्वेस्टमेंट के रूप में खरीदा जाता है बल्कि त्योहारों में लोग सगे संबंधियों में गिफ्ट करने के लिए भी खरीदारी करते हैं. जिस तरह से सरकार लोगों को जागरूक कर रही है कि सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करने वाले ग्राहक हॉलमार्क आभूषणों की खरीदारी करें. अब ग्राहक जागरूक हो गए हैं. इसलिए हॉल मार्क आभूषण का प्रचलन बढ़ा हुआ है. जो लोग सोने चांदी के ज्वेलर्स खरीदते हैं. वे लोग हॉलमार्क जारी करते हैं. हॉल मार्क आभूषण खरीदारी करने में थोड़े अधिक पैसे लगते हैं. हालांकि शुद्धता की गारंटी रहती है. ग्राहक जागरूकता का परिचय देते हुए सर्राफा कारोबारियों से पक्का बिल भी ले लेते हैं. जिससे कई प्रकार के फायदे होते हैं. सोना चांदी के ज्वेलर्स से कोई झंझट नहीं होती है.