पटनाःखरमास शुरू होने के साथ ही हिंदू धर्म के शुभ मांगलिक कार्यक्रम बंद हो गए है. ऐसे में बिहार में खरमास माह में सोने चांदी के दामों में कोई फर्क नहीं दिख रहा है. जबकि खरमास माह में सोने चांदी के आभूषणकी खरीदारी ग्राहक कम करते हैं. आज 16 मार्च को सोने चांदी का नया रेट जारी कर दिया गया है. आज 22 कैरेट सोने का रेट 53,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का दाम 57 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का दाम आज 68 हजार 500 रुपये है.
ये भी पढ़ेंःPatna News: 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में उछाल, जानें आज क्या सोने-चांदी के रेट
22 कैरेट सोने का रेट 53,100 रुपयेः 22 कैरेट सोने के रेट में आज 900 की बढ़त हुई है. कल 15 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 200 रुपये था. जबकि 22 कैरेट सोने का रेट आज 53,100 रुपये है. आज 24 कैरेट सोने के रेट में कमी आई है. ये 57 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि कल 57,980 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी 68 हजार 500 रुपये प्रति किलो है. आज 1 हजार रुपये की बढ़त हुई है.
खरमास का सर्राफा बाजार पर असरःसर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार का असर देश पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि खरमास में ज्यादा जरूरत पड़ने पर लोग सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. खरमास महीने में शादी विवाह से लेकर मांगलिक कार्यक्रम बन्द हो जाते है जिस कारण से सर्राफा बाजार पर असर पड़ता है. ओमप्रकाश का कहना है कि खरमास में सोने चांदी के रेट में ऐसे ही उतार चढ़ाव होता रहेगा और लगन शुरू होने के साथ सोने चांदी के दाम और चमक सकते हैं.
हॉलमार्क आभूषण की डिमांड बढ़ीःबता दें कि भारत के बिहार राज्य में भी सोने चांदी के आभूषण के ज्यादा खरीदार हैं. उत्पाद शुल्क, राज्य कर और शुल्क लगाने के कारण रेट भिन्न भिन्न रहता है. जिस कारण से ग्राहक अब ज्यादातर हॉलमार्क आभूषण खरीदना पसंद करते हैं. हॉलमार्क आभूषण में शुद्धता की गारंटी रहती है भले ही खरीदने के समय में ग्राहकों को थोड़े अधिक पैसे लगते हैं, लेकिन बेचने के समय में कोई परेशानी नहीं होती है. जिस कारण से हॉलमार्क आभूषण का डिमांड बढ़ गया है.