पटनाःराजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम उतार-चढ़ाव हो रहा है. रंगो के त्योहार होली को लेकर बाजार सज गया है. ऐसे में सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी भी खूब हो रही है. आज शुक्रवार को सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट सोने का रेट 51,800 प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट 56,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 66,500 प्रति किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानें आज क्या रेट?
24 कैरेट सोना 56,520 रुपयेःआज शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का रेट 51,800 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट 56,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 66,500 प्रति किलो है. 2 मार्च की तुलना में चांदी में 1300 रुपये की कमी है. 22 कैरेट सोने के रेट में कल की तुलना में आज 70 रुपये की बढ़त हुई है. 24 कैरेट में 100 की बढ़त है. 2 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 51,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,420 रुपये प्रति 10 ग्राम ग्राम था. चांदी का रेट 67,800 रुपये किलो था.
सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ावः सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि सोने और चांदी के आभूषण दाम में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. अगर दाम स्थिर हो तो ग्राहक ज्यादा दुकानों में पहुंचेंगे. दुकानदार भी ग्राहक का इंतजार करते रहते हैं. महिलाओं की पहली पसंद सोने और चांदी के आभूषण होते हैं. महिलाएं इन दिनों सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव होने से परेशान हैं और शादी विवाह का सीजन फिलहाल बंद है इसलिए सर्राफा कारोबारियों पर इसका असर पड़ रहा है.
पटना के सर्राफा बाजार गुलजारः राजधानी का बाकरगंज सर्राफा बाजार बोरिंग रोड सर्राफा बाजार होली को लेकर देर रात तक खुले रहते हैं. होली में अधिकांश लोग नए नए कपड़े और आभूषण की खरीदारी करते हैं. जिस कारण से बाजार इन दिनों गुलजार है. ज्यादातर लोग हॉलमार्क ज्वेलर्स खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि खरीदने के समय में थोड़ा अधिक पैसा जरूर लगता है लेकिन बेचने के समय में कोई परेशानी नहीं होती है. हालांकि कई दुकानों में एक ही शहर में अलग-अलग रेट हो जाते है. क्योंकि सर्राफा कारोबारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज ऐड करके बेचा जाता है.