पटना: बिहार में लग्न सीजन को लेकर सराफा बाजार की रौनक बढ़ीहुई है. इस माह में 28 फरवरी तक शादी विवाह का मुहूर्त है. ऐसे में जिनके घरों में शादी है उनके लिए राहत की खबर है. सोने और चांदी के दामों में जिस तरह से उछाल आया था अब सोने-चांदी के दाम थोड़े कम है. हालांकि प्रतिदिन सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इसी कड़ी में पटना के सराफा बाजार में आज 19 फरवरी को 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 100 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट कैरेट 57 हजार 200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 68 हजार 800 रुपये किलो है. कल की तुलना में 22 कैरेट में 100 रुपये की बढ़त हुई है जबकि 24 कैरेट में 300 रुपये बढ़ोतरी हुई है. चांदी में 200 रुपये कमी हुई है.
पढ़ें-Gold Silver Price Today: पटना में सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज की कीमत
सराफा मार्केट पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर:सर्राफा कारोबारी ओम प्रकाश की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव होने के कारण देश में सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव हो रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि ग्राहकों को इन दिनों राहत मिल रही है. सोने-चांदी के दामों में कमी हुई है. उनका कहना है कि शादी विवाह के सीजन में सोने चांदी की खूब खरीदारी होती है. शादी विवाह में बिना आभूषण के काम नहीं चलता है इसलिए लग्न सीजन से सर्राफा कारोबारियों को आस रहती है. इतना ही नहीं सोने चांदी के दामों में कमी आने के बाद बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने चांदी के आभूषण की खरीदारी करके रख लेते हैं इस कारण से भी सराफा बाजार की रौनक बढ़ी हुई है.
कैसे करें सोने की पहचान: बता दें कि 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है. जबकि 22 कैरेट सोना 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी और जिंक मिलाकर आभूषण के रूप में तैयार किया जाता है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. यहा ज्यादा मुलायम और लचीला होता है. जिस वजह से 24 कैरेट सोने का आभूषण नहीं बनाया जाता है. इसके लिए 22 कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है.