पटना: सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिस कारण से सर्राफा बाजार में रौनक बनी हुई है. सोने-चांदी के दाम सुनकर ग्राहक परेशान भी हो रहे हैं. आज 11 फरवरी को पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोना 52,400 प्रति 10 ग्राम है. चांदी भी आज 70 हजार रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price In Bihar: वैलेंटाइन वीक में सोना-चांदी के दामों में आई कमी, जानें आज क्या है रेट
24 कैरेट सोने में 780 रुपये की कमीःपटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 57,200 रुपये है. जबकि 22 कैरेट सोना 52,400 रुपये है. सोने की चमक कल की तुलना में कम हुई है. 24 कैरेट सोने में 780 रुपये की कमी आई है जबकि 22 कैरेट में 600 रुपये की कमी है. चांदी 70 हजार रुपये प्रति किलो है. चांदी में कल की तुलना में आज 500 रुपये की बढ़त हुई है. कल यानी शक्रवार को 24 कैरेट सोना 57 हजार 980 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 53 हजार था.
सर्राफा बाजार में पहुंच रहे हैं ग्राहकः वहीं, 9 फरवरी गुरुवार को पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 52 हजार 700 रुपये था. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 57,500 प्रति 10 ग्राम था. यही बुधवार 8 फरवरी को 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 7 फरवरी मंगलवार को 10 ग्राम का दाम 58,200 था. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश की मानें तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि अभी ऐसे ही सोने चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से सोने चांदी के दाम में कमी और बढ़ोतरी हो रही है लग्न सीजन है जिस कारण से सर्राफा बाजार में ग्राहक पहुंच रहे हैं मार्च में लगन सीजन कम है.
22 कैरेट सोना 91 प्रतिशत होता है शुद्धः 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं.